बदायूँ। कछला के गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया ।
एंकर-आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। श्री विशाल दुवे कार्यबाहक प्रिंसिपल ने कहा भारत में इस दिन को महात्‍मा गांधी की शहादत के रूप में मनाया जाता है और इसे शहीद दिवस भी कहा जाता है। उनके आदर्शों व मूल्‍यों के साथ-साथ राष्‍ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए थे जिन्हें सदैव राष्ट्रपिता के नाम से याद करता रहेगा।
डॉ गौतम सिंह ,डॉ सुमित चौधरी, डॉ जितेंद्र मिश्रा , डॉ सतीश उपाध्यक्षश्री दिनेश पटेल , श्री कमलेश यादव श्री ज्ञानेंद्र चौहान, गंगाधर शाक्य ,पूरा स्टाफ मैंजूद ।