संभल। UP के सम्भल में पन्द्रहवाँ ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व

समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालय,थानों पर अधिकारी,कर्मoगणों ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान

कराने, मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने व मतदान करने की शपथ ली गयी है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट