
बदायूं। दातागंज में बिना पंजीकरण के नर्सिंग होम संचालित हो रहा है जहां अवैध तरीके से डीएनसी डिलीवरी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि इस नर्सिंग होम संचालक के पास न तो विभागीय अनुमति है और न ही यहां जांच के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी ही मौजूद हैं। नियमानुसार नर्सिंग होम संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति तथा प्रशिक्षित डॉक्टर स्टॉफ टेक्नीशियन व सुविधाएं होना आवश्यक है। यहां नियम कायदों को ताक पर रखकर

कस्बा दातागंज में बरेली रोड़ पर स्थित संजीवनी नर्सिंग होम संचालित हो रहा है संचालक अवैध तरीके से बिना प्रशिक्षित डॉक्टर स्टॉफ के डीएनसी डिलीवरी कर रहा है। संचालक का कहना है कि हमने अपनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी सेटिंग बना रखी है जिसकी वजह से हम किसी से नहीं डरते है
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर पैथोलॉजी लैब झोलाछाप पर कार्रवाई की जाए।







