बदायूँ: 23 जनवरी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में प्रातः 10ः00 बजे से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग आदि प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वयं सहायता समूह की दीदीआंे को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं गत दिनों विद्यालय में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता

समूह के उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी, आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित स्टॉल, टीबी मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विकास कार्यक्रम, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, युवा कल्याण आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने आमजन से इन प्रदर्शनियों का अवलोकन कर लाभ लेने का आवाहन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिए गए दायित्वों का निर्वहन शासन की मंशा के अनुरूप करें।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह







