बदायूँ। युवा मंच संगठन की मुहिम कर भला हो भला के तहत शिवायू भारद्वाज ने ब्लड बैंक बदायूँ में ब्लड डोनेट किया एवं बेजुवानो घुमंतू बंदरों, कुत्तों, गायों को 4000 रोटीयां कचहरी बदायूँ रेलवेस्टेशन के पास, दातागंज गुरुकुल, दातागंज तिराहा, छोटे सरकार, सलारपुर ईदगाह, शेखुपुर चीनी मिल के पास ख़िलायीं गयी साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जर्नलिस्ट बंधुओं में भारत शर्मा, राहूल सक्सेना, पंकज गुप्ता, अतुल शर्मा, विशाल साहू, सुमित श्रीवास्तव, ऋषि गंगवार, समीर सक्सेना, आयुष्मान सक्सेना, हर्षित दीक्षित,बाहर हुसैन, बाबूराम के साथ शहीद पार्क एवं महिला थाने में पौधों का पौधरोपण किया गया ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से निरंतर रक्तदान एवं पौधरोपण श्रंखला चल रही बदायूँ जनपद के संगठन समितियों, संस्थाओं, को इस मुहिम से प्रेरणा लेकर जनप्रतिनिधियों को पौधारोपण एवं रक्तदान के कैम्प लगाना चाहिये । बदायूँ प्रशासन को बदायूँ जनपद में हरित क्षेत्र के काम करने की ज़रूरत है । इस लिये युवा मंच संगठन जल्द बड़े स्तर प्रशासन से मिलकर हरित क्रांति लाने के लिट् बदायूँ जनपद में काम करेगा ।

मुहिम में साथ देने वाले युवाओं में सुशील मौर्य, पुष्पेंद्र मिश्रा, अजय दिवाकर, हिमांशु श्रीवास्तव, सत्यम सिंह, हर्षित सक्सेना, राजा दिवाकर प्रमुखता से रहे ।