
बदायूं । सदर नगर पालिका में मोहल्ला सोथा के वार्ड नंबर 26 में नियमित रूप से सफाई नहीं होने से गलियां डलाव घर बनी हुई हैं नालियां बजबजा रहीं हैं पानी सड़क पर बह रहा है मोहल्ले के लोगों का कहना कि पिछले तीन माह से समस्या बनी हुई न तो वार्ड मेंबर सुन

रहे और न ही सफाई कर्मचारी जबकि यह रास्ता मस्जिद की तरफ को जाता है जिसमें नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं । मोहल्ले के लोगों ने डीएम से जल्द सफाई कराने की मांग की है। गोल घर के सामने डलाव घर बना दिया गया है जहां पड़े कूड़े में

गौमाता अपना खाना ढूंढ रही है। चर्चा है कि महिला सफाई कर्मचारी दो वर्ष से नहीं आ रही है उसने एक प्राइवेट लड़का लगा रखा है वह सफाई करने नहीं आता है।







