बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बदायूँ का फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज का शुभारम्भ माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा ऑनलाइन जूम ऐप पर किया गया।
उन्होनें बताया डी पीएस बदायूँ शिक्षा को एक नया आयाम देने में पूर्णतया तत्पर है। जिसकी मिसाल विद्यालय परिषद में स्थापित गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा है, ऐसा मनोरम दृश्य शायद ही कहीं देखने को मिले, जो डीपीएस की गुणवत्ता को दर्शाता है।

आगे बधाई देते हुए कहा कि “बदायूँनी के बदायूँ में गुरु द्रोणाचार्य को इतनी शिद्दत से याद किया जाये, ये अभूतपूर्ण क्षण है।”

 डी0पी0एस0 बदायूँ का संक्षिप्त परिचय राजीव सामन्तो के द्वारा तथा डी0पी0एस0 परिवार की ओर से पुनीत सक्सेना ने संयुक्त निदेशक जी को प्रतीक चिन्ह के रुप में पौधा भेंट किया। इसी के साथ वरिष्ठ समन्वयक दीपक गुप्ता द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए, वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

इस अवसर पर डी0पी0एस0 परिवार के निदेशक विवेक भारती, चेयरपर्सन ज्योति सक्सेना, हरप्रीत सिंह, परवीन कौर, प्रधानाचार्य चारुल अग्रवाल, हरआशीष सिंह, सानिया, श्रैया, समृद्वी समस्त अध्यापकगण व अभिभावक आदि उपस्थित रहे