ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम द्वारा की गई कार्यवाही की माँग थाना हयातनगर पुलिस को दिया शिकायती पत्र
सम्भल । हयातनगर क्षेत्र थाना के ग्राम मुजफ्फरपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम ने एक शिकायती पत्र गाँव के ही विजेंद्र के नाम थाना पुलिस को देकर कार्यवाही

की माँग की है,ग्राम प्रधान का आरोप है गाँव के ही विजेंद्र नामक व्यक्ति है रोजगार सेवक भी है उसने ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का प्रयोग कर खण्ड

विकास अधिकारी, विकास खण्ड पंवासा के समक्ष अपने पुत्र के नाम से जन्मपत्र के लिए आवेदन किया है,ग्राम प्रधान का आरोप है कि विजेंद्र हेकड़ व बदमाश

किस्म का व्यक्ति है ,और उसने अपने घर पर ही एक शिशु आरनिक को जन्म होने की बात बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर जन्मपत्र के लिए आवेदन किया है ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर के जिसकी

जानकारी भी ग्राम प्रधान को जांच करने आई टीम के द्वारा हुई है,जिस के बाद ग्राम प्रधान ने हयात नगर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर विजेंद्र के खिलाफ कार्यवाही की माग की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







