खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

कादरचौक – विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के ग्राम लाभरी में श्री रामचंद्र जी महाराज विराजमान की गली में गन्दा पानी भरा हुआ है जिसके कारण कीचड़ भी हो रही है जहां पर उसे गाली के लोगों को निकालने में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है उसके बाद भी उसे गाली को सही करने के बारे में किसी ने नहीं सोचा है।
कादरचौक ग्राम पंचायत लभारी में लंबे समय से सफाई कर्मी के ना आने से गांव गंदगी में तब्दील हो गया है और सफाई कर्मी को कोई चिंता नहीं है अपने काम को नजर अंदाज कर रहा है। गांव लभारी में मेन गली में भगवान राम का मंदिर है जहां पर काफी कीचड़ हो गई है उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।लोगो ने इसकी शिकायत खंड

विकास अधिकारी से की है कादरचौक में केवल एक गांव लभारी ही नहीं ना जाने ऐसे कितने गांव है। जहां सफाई कर्मी तैनात तो है लेकिन कभी गांव जाकर सफाई नहीं करते है योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नारा लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये सफाई कर्मी अपने काम को नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे है ।गांव वालों में आक्रोश है लोगो ने इसकी सूचना लिखकर खंड विकास अधिकारी से की है मगर शिकायत करने के बाद भी खंड विकास अधिकारी ने शिकायत को संज्ञान नहीं लिया है लोगों को कुछ गंदे पानी में से ही होकर निकलना पड़ रहा है। मगर अभी तक उसे गाली को सही करने के बारे में नहीं सोचा गया है देखना यह है इस गली को सही किया जाता है कि नहीं।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह