संभल। UP के संभल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को एन के बी एम कॉलेज चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभाग करने वाले

छात्र छात्राओं को यातायात संबंधित जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों को पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई है ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धनुमल तिराहा चंदौसी पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ

एनालाइजर ने चेकिंग की गई और एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई है ,चंदौसी में यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए तथा रोड पर खड़े वाहनों के नो पार्किंग के चालान किए हैं,इसके पश्चात यातायात

प्रभारी प्रमोद मान ने बी एम तिराहा चंदौसी से फव्वारा चौक चंदौसी तक अतिक्रमण को हटाया और रोड पर खड़े वाहनों को हटाकर उनके नो पार्किंग के चालान किए हैं,ट्रैक्टर ट्रॉली, बस ,ट्रक, इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए तथा सभी वाहन चालकों को समझाया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

यातायात पुलिस के विशेष अभियान दिनांक 1/1/2025 से 31/1/2025 तक के क्रम में अभियान के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे जो वाहन चलाते हुए मिले उनके चालान एम वी एक्ट की धाराओं

में किए गए तथा उनसे यातायात नियमों का निबंध लिखवाकर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया है,अभियान के क्रम में

280 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







