श्री बांके बिहारी सेवा दल ट्रस्ट के द्वारा राम एक बर्ष पूर्ण होने पर निकाली गई धर्म ध्वजा यात्रा, आनंद लोक सोसाइटी से मोहन बाबा की परिक्रमा करते हुए सोसाइटी पहुंची । जिसमें महिपाल दायमा, गोपाल शर्मा, विकाश, निखिल सिंह, राजकुमार सिंह नीरज सिंह अभिषेक एवं सैकड़ों की संख्या में भक्ति गण समलित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







