Hamirpur: Workers pledge to save trees by tying thread

यूपी के हमीरपुर जिले में आज बुंदेलखंड नव निर्माण सेना ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण बुंदेलखंड में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया व केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के नाम खून से पत्र लिख कर बकस्वाहा (छतरपुर, मध्य प्रदेश)जिले में स्थित जंगल बचाने की मांग की !

आपको बता दे 1 जून को ही बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में हमीरपुर जिले से बकस्वाहा जंगल मध्यप्रदेश की यात्रा (लगभग 230 किमी) बाइक से की थी जहाँ पहुचकर सेना के कार्यकर्ताओं ने बृक्षों को धागा बांधकर उन्हें बचाने की प्रतिज्ञा ली थी और आज जिले के विभिन्न गाँवो में सेना के लोगो ने अपने घरों मे रहकर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से खत लिख कर बकस्वाहा जंगल बचाने की मांग की गैरतलब है कि इस जंगल को मध्य प्रदेश सरकार ने हीरे के खनन कार्य पूरी तरह से उजड़ने की तैयारी कर ली है !

आनन्द अवस्थी
हमीरपुर यूपी
09935363435

By Monika