सम्भल में युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस चौकी में काटा हंगामा

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई हैं ,इसकी जानकारी मिलने पर परिजन समेत आसपास के लोग चौकी पहुंच गए हैं, उन्होंने हंगामा काटा जिस कारण मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी चौकी से बाहर निकल कर इधर-उधर हो गए हैं,सम्भल नगर के मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की मौत हो गई है,युवक को किसी मामले में पुलिस

पकड़ कर लाई थी,मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया है ,युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए हैं,एएसपी मौके पर पहुंचे और शव अस्पताल भेजा गया है,मृतक की पत्नी का कहना है पुलिस किस मामले में पकड़ने गई थी ये जानकारी नहीं दी गई है,बल्कि धमकाते हुए पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई है,तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई

नहीं खाने दी है ,जिस कारण युवक की मौत हो गई है, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है शव छोड़ कर पुलिसकर्मी भाग गए हैं, महिलाओं ने कहा कि जब वह चौकी पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा मिला है, पुलिस कर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है ,एएसपी श्रीचंद्र का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, एसपी के के बिश्नोई ने कहा कि युवक की मौत चौकी

के भीतर नहीं हुई है बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया है ,उन्होंने यह भी बताया कि हृदय गति रुकने से मौत हुई होगी, मृतक इरफान के कहने पर उसे पुलिस कर्मियों ने दवाई भी खिलाई थी,

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट