Oplus_131072

शिकायत निपटाने के नाम पर कोटेदार से लिए रुपए वापस नहीं कर रहे पूर्ति निरीक्षक

कोटेदार को जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप

कुंवर गांव । पूर्ति निरीक्षक कोटेदार के रुपए वापस नही कर रहे हैं जो उन्होंने शिकायत निपटाने के लिए रिश्वत बतौर कोटेदार से लिए थे कोटेदार ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
मामला सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव रसूलपुर पुठी का है जहां कोटेदार अजयपाल पुत्र रामदयाल ने सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके गांव के खुशीराम ने अधिकारियों से कोटा की शिकायत की थी जहां सदर तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार ने शिकायत निपटाने के लिए अजयपाल से 50 हजार रुपए की मांग की थी । जिसमे उन्होंने 20 हजार अपने घर बुलाकर कोटेदार से ले लिए और वाकी पैसा का दबाव दिया जाने लगा जब इस

दौरान कोटेदार अजयपाल ने पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार की शिकायत लखनऊ व जिला पूर्ति अधिकारी से की तो संजीव कुमार राशन की दुकान खत्म कराने व जेल भेजने की धमकी देने लगे ।जिसकी शिकायत मौखिक व लिखित जिला पूर्ति अधिकारी से गई आरोप है कि अजयपाल जब एक्सिस बैंक बदायूं में कमीशन निकालने गए तो वहां संजीव कुमार मिल गए और कहा कि मैं पैसा वापस नहीं करुंगा तुझे जेल भिजवा दूंगा पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही और लिया हुआ पैसा वापस नहीं किया जा रहा है ।
कोटेदार ने जिला पूर्ति अधिकारी से पैसा वापस दिलाने व कार्यवाही की मांग की है ।