संभल। यूपी के जनपद सम्भल में सूफी हज़रत मौलाना अख्तर हुसैन वारसी रहमतुल्ला अलेह के वार्षिक उर्स मुबारक का आयोजन परंपरागत तरीके से परम्परागत रस्मों के साथ किया गया। कुल शरीफ के दौरान अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई गई।
रविवार को नगर के मोहल्ला चौधरी सराय स्थित दरगाह दादा मियां साहब स्थित सूफी हज़रत मौलाना अख्तर

हुसैन वारसी रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स का आयोजन परंपरागत तरीके से रस्मो के साथ किया गया। उर्स में कुरआन ख्वानी, नात, मनकबत, महफिल कव्वाली और कुल शरीफ तथा चादर पोशी की रस्म अदा की गई। फहीम वारसी कव्वाल एवं अकरम असलम साबरी कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया। अंत में सलाम और दुआ हुई। सैकड़ों हाथ

दुआ के लिए उठे। कुल शरीफ के बाद सभी अकीदतमंदो को तबर्रुक बांटा गया। दरगाह पर अकीदत और मोहब्बत के साथ चादर पोशी की गई। इस मौके पर नियाज़ वारिस वारसी, फखरे आलम वारसी, खालिद हुसैन वारसी, मोहम्मद रफी, मोहम्मद इलियास, फैयाज़, फैज़ान वारसी, नदीम वारसी, युनूस वारसी, जमाल वारसी, शन्नू वारसी आदि शामिल रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट