कादरचौक। क्षेत्र के गांव रमजानपुर में हजरत गूंगे शाह की मजार पर मेला शुरू हो गया है। उदघाटन आज रविवार को किया गया मेला भ्रमण करते हुये कहा कि

यह मेला 149 साल से लगता आ रहा है। मुझे गर्व है कि मेला रमजानपुर में लगता है। यह मेला कौमी एकता प्रतीक है। यहां सभी धर्मो के लोग आते हैं और दरगाह

पर गुल और चादरपोशी करते हैं। विशेषता है जब से यह मेला लगा है तब से अब तक सात गद्दीनशींन हुई। जिसमें से चार हिंदू समाज से हैं और तीन मुस्लिम

Oplus_131072

समाज से। आज भी यहां के गद्दीनशींन है। इस दौरान हरी झंडी दिखाकर घुड़दौड़ आरंभ कराई। जिसमें जीतने बाले घुड़सवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस

मौके पर पुलिस प्रशासन थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान अपने पुलिस बल के साथ भाग ग्रामीण लोग का चुन्नू पूर्व प्रधान कल्लू कश्यप मुस्तकीम प्रधान रमजानपुर शिव प्रताप सिंह श्याम सुंदर उपाध्याय मौजूद थे।

Oplus_131072

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह