UP के संभल में जवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के आज तृतीय दिवस के

प्रथम सत्र मे स्वयंसेवकों ने गांव में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से संबंधित रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया है ,और विद्यालय परिसर की सफाई का कार्य

करके श्रमदान किया है ,और स्वच्छता का संदेश देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया है ,द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया

है,सावधानी हटी दुर्घटना घटी है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद मान यातायात प्रभारी, हेड कांस्टेबल अमरदीप, कांस्टेबल संबित कुमार और अनुज कुमार

संभल ,चौधरी मनोज कुमार सिंह योग शिक्षक और कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया है,प्रमोद मान

यातायात प्रभारी संभल ने स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी है,उन्होंने कहा कि हमें कभी भी नशे की हालत में बहान नहीं चलाना चाहिए, वहान चलाते समय कभी भी फोन पर बात नहीं करनी

चाहिए, बाइक चलाते समय हेलमेट तथा गाड़ी चलाते समय सील बैल्ट अवश्य लगनी चाहिए, हमें कभी भी बाइक पर दो से अधिक सवारी बैठाकर कर नहीं चलानी चाहिए ,हमें कभी भी गलत तरीके से ओवरटेक नहीं करना चाहिए, हमें चौराहों पर लाल बत्ती का ध्यान रखना

चाहिए तथा दाईं एवं बाईं मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए, वहान चलाते समय हमें ट्रैफिक के नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे कि हम दुर्घटनाओं से बच सकें और दूसरों की भी जान बचा सके,कु सोनम ने सरस्वती वंदना


ततहीर जहरा ने स्वागत गीत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्यगीत रिदा फात्मा, ज्योति ने बासु रानी. कु कनीज आबिद ने सड़क सुरक्षा से संबंधित गीत प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया है,अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी ने किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट