कुंवर गांव ।शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर पांच ग्राम पंचायतों की घरौंनी का वितरण ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनेकपाल सिंह की अध्यक्षता में एवं खंड विकास अधिकारी सालारपुर/डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ गुप्ता के द्वारा किया गया जहां क्षेत्र की ग्राम पंचायत फरीदपुर चकोलर, बनेई, मोगर, कुनार, सालारपुर से आए
लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया साथ ही नशा मुक्ति और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन को एल ई डी पर लाइव दिखाया गया वितरण के बाद लाभार्थियों को जल पान भी कराया गया ।इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई ।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत खालिद अली एंव प्राधन मौजूद रहे ।