
बदायूं।विभाग की उदासीनता के कारण फर्जी तरीके से हॉस्पिटल एक्स-रे सेंटर धड़ल्ले से चल रहा
है।
अलापुर कस्बे में अल हमीद हॉस्पिटल और एक्स-रे सेंटर फर्जी तरीके से बिना पंजीकरण के धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है हॉस्पिटल एक्स-रे संचालक विभाग की आंखों में धूल झोंक कर गरीब जनता को लूट रहा है जबकि इस हॉस्पिटल एक्स-रे सेंटर संचालक के पास न तो विभागीय अनुमति है और न ही यहां जांच के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी ही मौजूद हैं। नियमानुसार हॉस्पिटल एक्सरे सेंटर संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग की

अनुमति तथा प्रशिक्षित एक्स-रे टेक्नीशियन व सुविधाएं होना आवश्यक है। यहां नियम कायदों को ताक पर रखकर हॉस्पिटल एक्स-रे सेंटर संचालित हो रहा है। जिले में दर्जनों फर्जी हॉस्पिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड का कारोबार खूब फल फूल रहा है अवैध क्लीनिक ,हॉस्पिटल,एक्स-रे अल्ट्रासाउंड के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है संचालक इसका फायदा उठाते हुए मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
संबंध में सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है पकड़ में आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।







