सहसबान-आज शनिवार को कोतवाली पुलिस ने चाइनीस मांझे के खिलाफ शुरू किया बड़ा अभियान चाइनीस मांझे बेचने वालों को सख्त हिदायत के साथ चेतावनी दी गई की कोई भी दुकानदार चाइनीस मांझे को ना बेचें वरना ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जानलेवा मांझा न केवल इंसानों की बल्कि,पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है,

चाइनीस मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहसवान कोतवाली पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है। पुलिस गली-गली जाकर लोगों को जागरुक कर रही है, और दुकानदारों को चाइनीस मांझा न बेचने की सख्त हिदायत दे रही है। उन्होंने कहा चाइनीज मांझे पूरी तरह से प्रतिबंधित है, पुलिस ने साफ कर दिया है। कि चाइनीस मांझा का इस्तेमाल खरीद फरोख्त या बिक्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।