संभल। UP के संभल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में रजपुरा थाना पुलिस ने फर्जी बीमा पाँलिसी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह ,बीमा

माफिया,के पास से 19 अदद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तीन अदद आई.डी., एक अदद पैनकार्ड, 4 मोबाइल फोन, एक स्कार्पियों कार व नकद 11,45,000,-रूपये

के साथ ,2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






