जिलाधिकारी ने नगर पालिका फरीदपुर स्थित रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
रैन बसेरे में साफ-सफाई, बिस्तर आदि की व्यवस्था ठीक पायी गयी, गर्म पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए
रैन बसेरे में ठहरने आने वालों का नाम रजिस्टर में अवश्य किये जाये अंकित
बरेली, 17 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर पालिका फरीदपुर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय रैन बसेरे में साफ-सुथरे रजाई-गददे, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था उचित पायी गयी।
सम्बंधित अधिकारियों को ठंड के दृष्टिगत गर्म पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर रैन बसेरों की सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई व्यक्ति ठंड मे खुले मे ना सोये इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देश दिए गए कि रैन बसेरे में जो भी ठहरने आये उसका नाम रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाये तथा उसकी आई0डी0 भी ली जाये
जिलाधिकारी ने नरियावल स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला का भी निरीक्षण किया।
।इसी के साथ ग्राम नरियावल स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पशुशाला में साफ-सफाई, गायों को ठंड से बचाव हेतु इंतजाम तथा पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को साफ-सफाई बेहतर करने और गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु प्लास्टिक के अलावा जूट के बोरे आदि का उपयोग करके पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर हरे चारे की उपलब्धता, साफ-सफाई व पर्याप्त शीतकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान पाया कि पशुशाला में 25 गाय हैं, जिनका अंकन रजिस्टर में किया हुआ पाया गया।