सहसबान: मकान के निर्माण को लेकर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने निर्माण को उखाड़ कर फेंक दिया बता दें। इकरार, पुत्र पीर वखश ग्राम हमूपुरा चमनपुरा निवासी ने गांव के ही अजहर अली, पुत्र अख्तर अली, से कुछ समय पहले 12 विसे जमीन खरीदी थी जिसका अजहर अली द्वारा इकरार के लिए स्टांप भी कराया गया था आज बृहस्पतिवार को जमीन मालिक अज़हर अली की
मौजूदगी में इकरार भूमि का निर्माण कर रहा था तभी युवक का आरोप है, कि मौके पर पहुंचे सायतअली, पुत्र हिमायत अली, कल्लू, व मुसराख अली व भूरा, पुत्र सायत अली हाथों में लाठी डंडे लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे और कहने लगे यह जमीन हमारी है,कई वर्षों पहले इस जमीन को हमने खरीदा है, लेकिन जमीन स्वामी साफ तौर पर मना कर रहा था कि यह जमीन मैंने इकरार के हाथों बेची है।अगर यह जमीन तुमने खरीदी है, तो इसका बैनामा दिखा दो इसी बात को लेकर वह लोग आग बबूला हो गए और इकरार द्वारा कराए जा रहे।निर्माण को उखाड़ कर फेंक दिया वहीं
कामकर रहे। मजदूरों के साथ भी मारपीट कर दी तथा उनके तशले फाफड़े आदि सामान छीन कर ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाहीं की मांग की वहीं पीड़ित का आरोप है, कि कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते दबंग लोग भूमि का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं।