जनपद स्तर पर 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, नए वोटर, महिला, दिव्यांग जन, ट्रांसजेंडर मतदाताओं को किया जायेगा सम्मानित

बरेली, 16 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद स्तर पर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2025 को मनाये जाने के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा सभी सरकारी कार्यालयों में भी शपथ दिलाई जाए और श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, नए वोटर, महिला, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया जाए।

बैठक में बताया गया कि विभिन्न संस्थाओं/संगठनों जैसे- पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी समूहों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केन्द्र आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तहसील सदर द्वारा संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में किया जायेगा। समारोह के दौरान उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जायेगी।

जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थाओं आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जनपद के समस्त स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ ”Nothing like voting, I vote for sure”विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कोविड गाइडलाइन/प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रमों से सम्बंधित फोटोग्राफ्स/वीडियो कार्यालय के ई-मेल adeo-bar@nic.in अथवा SVEEP DEO BAREILLY व्हाट्सएप ग्रुप नम्बर 9454418035 पर उपलब्ध करायी जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, समस्त ए0सी0एम0 सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।