Tree plantation was done by Sneha Self Help Group formed under National Urban Livelihood Mission
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्नेहा स्वयं सहायता समूह संजय नगर बरेली डूडा बरेली द्वारा संचालित ने विश्व पर्यावरण दिवस पर समूह की अध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों पर वृक्ष लगाएं और संदेश दिया कि जीवन में वृक्ष कितने महत्वपूर्ण हैं अगर हमें अपने घर के आस-पास का वातावरण अच्छा और स्वस्थ रखना है तो वृक्ष अवश्य लगाना है इसी मकसद को लेकर समूह की महिलाओं ने अपने अपने घरों पर वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करने का वचन लिया कि इनको हम अपने परिवार के सदस्य के रूप में देखभाल करें समूह के अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा हम सबको जिम्मेदारी के साथ इन पेड़ों की देखभाल करनी है और इन्हें नियमित पानी भी देना है इसलिए वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ और अपने घर के आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखो समूह में मुख्य रूप से अध्यक्ष- अर्चना सिंह ,सचिव -लक्ष्मी देवी कोषाध्यक्ष -संदली सिंह, पूनम गंगवार, सारिका, रीता श्रीवास्तव ,काजल कश्यप, सुनीता ,ललिता देवी, पूनम ने अपने अपने घरों पर वृक्ष लगाएं