People became fearless as soon as the corona curfew was lifted in Moradabad

कोरोना गाइडलाइन की खुलकर उड़ी धज्जियां।आखिर ऐसे कैसे रुकेगा आगामी तीसरी लहर का कहर
यूपी में शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में जिन जनपदों में कोरोना केसेज की संख्या 600 से कम है उनमें कुछ शर्तो जैसे मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर आदि का पालन करते हुए कोरोना कर्फ्यू में आंशिक छूट दे कर सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी गई है जिससे व्यापारी व आम आदमी को राहत मिल सके।

इस कड़ी में जनपद मुरादाबाद भी शामिल है इस पर शहर मुरादाबाद में ग्राउंड जीरो से जब हमारे सीएनएन रिपोर्टर द्वारा अपने कैमरे में तस्वीरें कैद की गयी तो शायद ऐसा लगा कि कोरोना नाम की कोई महामारी है ही नही व्यापारी व आम आदमी खुल्लम खुल्ला बेखौफ निर्धारित कोरोना गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाते नजर आए इस तरह तो शायद कोरोना को मात देना मुश्किल ही होगा इसपर आम आदमी को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी।

मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल और गिरीश यादव के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट

By Monika