बदायूँ। युवा मंच संगठन की मुहिम कर भला हो भला के तहत शिवम शँखधार ने ब्लड बैंक बदायूँ में ब्लड डोनेट किया तथा ज़िला एवं सत्र न्यायालय परिषर के मुख्य द्वार पर अधिवक्ता कौशल गुप्ता, विपिन कश्यप, रतन शाक्य एवं विजय कुमार गुप्ता के साथ दो पौधों का पौधारोपण किया गया साथ ही बताया कि बेजुवानो को रोटी सेवा शनिवार और रविवार को की जा रही है ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से निरंतर रक्तदान एवं पौधरोपण श्रंखला चल रही बदायूँ जनपद के संगठन समितियों, संस्थाओं, को इस मुहिम से प्रेरणा लेकर जनप्रतिनिधियों को पौधारोपण एवं रक्तदान के कैम्प लगाना चाहिये । बदायूँ प्रशासन को बदायूँ जनपद में हरित क्षेत्र के काम करने की ज़रूरत है । इस लिये युवा मंच संगठन जल्द बड़े स्तर प्रशासन से मिलकर हरित क्रांति लाने के लिट् बदायूँ जनपद में काम करेगा ।

मुहिम में साथ देने वाले युवाओं में पुष्पेंद्र मिश्रा, हामिद रसूल, अजय दिवाकर, रमन पटेल, प्रमुखता से रहे ।