बदायूँ। वृक्ष कटान से देश में ऑक्सीजन के भयन्कर नुक़सान को लेकर पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बदायू यूथ एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त वृक्षारोपण अभियान का श्रीगणेश बिनावर पीएचसी प्रांगण में नगर विकास मंत्री उ०प्र० शासन महेश चन्द्र गुप्ता एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायू की गरिमामयी उपस्थिति में पीपल व बरगद के वृक्ष का रोपण कर किया गया! इस मौक़े पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण एक पुण्य का कार्य है हमें अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये वृक्ष लगाना व उसकी सुरक्षा करनी चाहिये ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी हरियाली पर चर्चा की व वृक्षारोपण को महत्वपूर्ण कार्य बताया ! बदायू यूथ संगठन के अध्यक्ष जिया अन्सारी अंसारी ने कहा पर्यावरण को लेकर समाज के ज़िम्मेदार व्यक्तियों की शिथिलता मुख्य कारण है हमें पर्यावरण की सुरक्षा खुद करनी चाहिये तभी हम प्रकृति को बचा सकते है मु० शादाब ने कहा कि हमें शासन प्रशासन के सहयोग से एंव जनप्रतिनिधियो के सहयोग से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिये महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा कार्य है जिसकी तुल्ना नहीं की जा सकती ! मु० ख़ालिद ने कहा कि हमें समय की ज़रूरत के हिसाब से पर्यावरण के लिये काम करना होगा तब ही हम इसको सुरक्षित सकते है कार्यक्रम में एमओआईसी डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ मेराज हुसैन, डॉ फ़ैज़ चिन्तित, डा अवधेश, डॉ मौर्य, शैलेंद्र मिश्रा, शेखर वर्मा आदि रहे