बदायूँ।पर्यावरण संकट को लेकर बदायू यूथ संगठन ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की! अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व आक्सीजन की मार झेल चुका है जिसका मुख्य कारण पर्यावरण के प्रति अलगाव व नैतिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन न करना है समाज के महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारा परम कर्तव्य है कि पर्यावरण की रक्षा स्वयं करें ताकि यह जो वैश्विक हालात हैं इनसे निबटा जा सके, ज़िले में पूर्व से ही वृक्षारोपण के नाम पर फ़र्ज़ीबाडा होता आया है सम्बन्धित विभागों को जो ज़िम्मेदारी प्रशासन की ओर से पेड़ लगाने को दी जाती है वह केवल पेपर्स तक सीमित रहती है ज़मीन पर जिसका कुछ नहीं होता है बदायू व आसपास के इलाक़ों में सड़कों, चौराहों, बाईपास आदि के विकास व सौन्दर्यकरण को लेकर तमाम विभागों द्वारा बड़े पैमाने वृक्ष कटान किया गया! लेकिन किसी प्रकार उनकी पूर्ति नहीं की गई ! बरेली रोड बाईपास बने हुए लगभग ७ वर्ष का समय बीत चुका है जिसके निर्माण में हज़ारों हरे-भरे भारी-भरकम फलदार व छायाकार वृक्ष काटे गये थे जिसकी पूर्ति ज़िला अथवा मण्डल स्तर पर किसी अधिकारी व जनप्रतिनिघि द्वारा न की गई न ही कोई प्रयास किया गया! बात यहीं नहीं रूका बदायू आगरा बाईपास के निर्माण में भी यही प्रक्रिया दोहराई गयी! बदायू आगरा बाईपास रोड पर सड़क के बीच में डिवाइडर पर स्पेस होने के बाद भी कोई पौधा नहीं लगाया गया ! जबकि लोक निर्माण विभाग की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वह अपने अपने क्षेत्रों पर सड़क सौन्दर्य करण व सफ़ाई व्यवस्था पर ध्यान रखे लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं करते हैं बदायू मेडिकल से नवादा रिंग रोड पर कोई वृक्ष नहीं लगाया गया है संगठन द्वारा गत वर्ष दो दर्जन पौधे उक्त रिंग रोड पर लगाये थे ! महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि उ०प्र० शासन सहित लोकल लेवल पर तमाम जनप्रतिधिनियो को अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझते हुये जीवन को बचाने व आक्सीजन की चल रही कमी को पूरा करने में शासन प्रशासन के साथ व सामाजिक संस्थाओं के साथ पर्यावरण को बचाने व बदायू को हरा भरा करने की पहल करनी चाहिये, ख़ालिद अहमद ने कहा कि शासन प्रशासन के अतिरिक्त हम सबकी ज़िम्मेदारी है और हम सब मिलकर इस बार वृक्ष लगाये और उनकी देखभाल करें! अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण संकट पर चर्चा में भाग लिया वीडियो काल पर खिसाल उद्दीन प्रबन्धक इस्लामिया कालेज बदायू ने भी पूर्ण सहयोग करने की बात की व कहा कि संगठन आगामी दिवस से पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या से लगातार दो सप्ताह तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व संस्थाओं में वृक्षारोपण करगा व लोगों को इस हेतु जागरूक करेगा साथ ही मास्क का वितरण भी करेगा, इस मौक़े पर सौरभ कुमार, मु० शादाब,
राजकुमार पाल, राकेश सारस्वत, डॉ मेराज हुसैन, ज़ुबैर अन्सारी, मो० शोएब, इरशाद अन्सारी , सलीम उद्दीन एंड, दीबा हसीब आदि रहे