बदायूं । गुजरात में हुए नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बदायूं की सानवी नारंग पूरे देश भर से आए बच्चों में दूसरे स्थान पर रही। इससे पहेले वो डिस्ट्रिक्ट फिर मंडल और फिर स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल जीतते हुए यहाँ तक पहुँची है ।