दिनांक 13 जनवरी, 2025 को शिखर विज़्डम क्वेस्ट-2025 का पुरूस्कार वितरण समारोह शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग , शेखुपुर (बदायूँ) में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री बी० एल० वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बदायूँ की पूर्व सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य तथा शेखुपुर के

पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य द्वारा शिखर विज़डम क्वेस्ट 2025 के विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा।
शिखर विज़्डम क्वेस्ट-2025 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 05.01.2025 को किया गया था, जिसका रिजल्ट दिनांक 10.01.2025 को शिखर इन्स्टीट्यूट द्वारा अपनी वेबसाइट https://sip-budaun.co.in पर जारी कर दिया गया था।
इस प्रतियोगिता में मदर एथेना स्कूल की प्रगति अग्रवाल, शिव देवी इंटर कॉलेज के अमित कुमार, ब्लूमिंगडेल स्कूल के उदित पांडे,मदर एथेना स्कूल के यथार्थ गुप्ता, एवं भू देवी इंटर कॉलेज के अहमद रजा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लैपटॉप जीता है।


शिव देवी इंटर कॉलेज की वैष्णो गुप्ता,मदर एथेना स्कूल की अनुष्का यादव, सत्यदेव विद्यापीठ के आयुष गौतम, बाबा इंटरनेशनल की आस्था वार्ष्णेय, भू देवी इंटर कॉलेज की ज्योति शाक्य, मदर एथेना स्कूल की तनिष्का गुप्ता एवं मीनल सक्सेना,एस.के.एम. के आदर्श प्रताप एवं सत्यदेव विद्यापीठ के अंकित शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर टैबलेट जीता है।
एच.पी. की गुनगुन वर्मा, संतोष कुमार मैमोरियल (गनगोला) के शोभित सिंह, शिव देवी के अरुण सिंह, ए.पी.एस के भुवनेश कुमार, जी.जी.आई.सी. बदायूं की शीतल प्रजापति, एस.के.एम के अश्विनी, शिव देवी के नीरज पाल, एस.के. इंटर कॉलेज के अनमोल,संतोष कुमारी इंटर कॉलेज के विकास गौतम एवं देवनागरी की

अक्षरा तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्मार्टफोन जीता है। शिखर विज़डम क्वेस्ट-2025 के पुरुस्कार वितरण समारोह के अलावा कल शिखर इंस्टीट्यूट की ए० एन० एम० के प्रथम वर्ष की छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह तथा ए० एन० एम०, बी० फार्मा० एवं डी० फार्मा० प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा ।