बदायूं। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक छात्र- छात्राएं को अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा संचालित है अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रविवार को श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज में सकुशल संपन्न हो गई। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने बताया 260 में 253 बच्चे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय नवाबगंज बरेली में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा मंडल स्तर पर आयोजित की गई जिसमें बदायूं के साथ ही बरेली, पीलीभीत एवम शाहजहांपुर जनपद के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 में 140 तथा कक्षा 9 में 140 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जिला बरेली प्रवेश दिया जाएगा।

slot thailand