सी॰बी॰एस॰ई इंग्लिश की प्रसिद्ध कोचिंग,स्टूडियस इंग्लिश सर्कल पर बोर्ड के परीक्षार्थियों को पुस्तकों का

मुफ्त वितरण किया गया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर ज़िला टॉपर समर्द्ध गुप्ता,रिद्धि पाठक व

कोचिंग से विषय टॉपर रूपांशी अमित व अनुभव मथुरिया ने अपने हाथों से बच्चों को बोर्ड की तैयारी के

लिए पुस्तकें भेंट की।सभी टॉपर्स ने छात्र व छात्राओं को सफलता के सूत्र भी दिए व इंग्लिश विषय में कैसे अच्छे

अंक ला सकते हैं ऐसा एक गुरु मंत्र भी कोचिंग निदेशक सैफ सर ने बच्चों को दिया।अंत में कोचिंग निदेशक ने

सभी का आभार व्यक्त किया व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की शुभकामनाएँ भी दी।