कुंवर गांव । गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में कुंवर गांव पुलिस ने 25 हजार के ईनामी गौतस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से तमंचा , कारतूस और बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है । पुलिस और गौतस्कर की मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जेल भेज दिया ।
शुक्रवार रात कुंवर गांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह मय फोर्स के क्षेत्र के गांव बावट और बल्लिया के बीच चैकिंग कर रहे थे जहां एक बाइक सवार बदायूं चंदोसी हाइवे की तरफ से आता दिखाई दिया । पुलिस ने टार्च की लाइट जलाते हुए बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया ।तो वह नहीं रुका बाइक सवार ने मोटरसाइकिल बावट की तरफ मोड़ दी पुलिस ने पीछा किया तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई बाइक सवार युवक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की जिसमें पुलिस वाले बाल बाल बच गए जहां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बचाव में दो राउंड फायर किए इस दौरान एक गोली बाइक सवार के पैर में लगी पुलिस ने घेर कर युवक को पकड़ लिया ।नाम पूछने उसने अपना नाम जावेद कुरैशी पुत्र आले नवी निवासी शेखूपुर थाना सिविल लाइन बताया जो एक गौतस्कर और नकबजन का आरोपी है ।जिसके खिलाफ थाने पर पंजीकृत मुकदमे में 25 हजार का इनाम घोषित है । पुलिस ने गौतस्कर को घायल अवस्था में प्रथम उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने जब गौतस्कर की अपराध हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उसपर थाना सिविल लाइन में 5 मुकदमे गौ-तस्करी व
नकबजनी के दर्ज हैं और कुंवर गांव थाने में पिछले वर्ष एक मुकदमा दर्ज है । जिसमें वह वांछित था । पुलिस ने गौतस्कर पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया । पुलिस ने गौतस्कर के पास से एक तमंचा 315 बोर मय 3 खोखा कारतूस 2 जिंदा कारतूस व 4800 रुपए व एक ताला काटने वाला कटर एक बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है
गौतस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षक कमलेश सिंह , उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल गिरिराज सिंह , हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार आदि शामिल रहे ।