संभल। UP के संभल में नगर पालिका की घोर लापरवाही की चलते थाना हयातनगर के पीछे की तरफ से गंदा पानी आने के कारण सारा पानी थाना हयातनगर की आवासीय कालोंनी में घुसने से काफी दुर्गन्ध आ रही हैं ,देखने पर पाया गया की नगर पालिका ने थाना हयातनगर के पानी का सही निकलने का रास्ता नहीं बनाने के कारण काफी मात्रा में गंदा पानी थाना हयातनगर के पीछे की तरफ से आ घुसा जिसके कारण

वहां मौजूद हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह सहित पुलिस कर्मचारियों एवं उनके रह रहे परिवारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, जब इस बारे में नगर पालिका से वार्ता की तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सके हैं,जबकि नगर पालिका को हर वर्ष लाखो रूपये गंदे नालो की मरम्मत एवं पानी के सही निकास के लिए दिए जाते हैं ,जिनका प्रयोग सही जगह नहीं किया जाता हैं ,जिसके गम्भीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट