उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं थाना कादर चौक ग्राम पंचायत भूडा भदरोल से जमीनी विवाद का मामला सामने आया है जिसमें रामनरेश शर्मा पुत्र बांकेलाल ग्राम भदरोल निवासी की हिस्सेदारों ने पहले लोगों को जमीन वेच दी व राम नरेश 50% जमीन में हिस्सेदार हैं जो कुछ

रखवा पर मकान बनाने के लिए नींव का कार्य करा रहे थे तभी अरुण कुमार पुत्र प्रवेश कुमार व उमेश कुमार ने कुछ लोगों के साथ आकर मकान की नींव पर किया गया

कार्य को उखाड़ कर व नल को तोड़ दिया ऐसा कहना है राम नरेश शर्मा के बेटे सुधीर का है की अरुण कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी थाना उसैत व उमेश कुमार निवासी गढ़िया थाना उसैत ने गुंडो के साथ आकर बृहस्पति की

रात 9:00 बजे के लगभग गुंडो के साथ आकर मकान की नींव का निर्माण हुआ कार्य को उखाड़ की कोशिश जिसमें एक नल को भी उखाड़ है। राम नरेश शर्मा पुत्र बांकेलाल पैरों से विकलांग है उनका कहना है की गाटा संख्या 2087 जिसका कुल रखवा 200 ऐरी है ।

उसमें 50% का हिस्सेदार हूं 100 ऐरी जमीन का हिस्सेदार होने के बाद भी एक भी ऐरी नहीं मिल पा रही है अरुण कुमार पुत्र प्रवेश कुमार एवं उमेश कुमार मेरा हिस्सा नहीं देना चाहते जिसकी शिकायत शासन प्रशासन में की गई है बेटे सुधीर ने बताया की पिता विकलांग होने के करण जाने आने से असमर्थ है। हम आपको सुनाते हैं क्या कहा सुधीर कुमार व उनके पिता रामनरेश शर्मा ने।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह