संभल। UP के संभल में भारतीय जनता पार्टी के एकता विहार कालोनी स्थित कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी डॉ पुष्कर मिश्रा ने जिलाध्यक्ष एवम प्रदेश परिषद सदस्य के लिए आवेदन जमा किये हैं,उन्होंने

बताया लगातार दो बार की सक्रिय सदस्यता,आयु सीमा 45 से 60 वर्ष तक,अनुशासनहीनता का आरोप न हो ऐसे कार्यकर्ता ही आवेदन कर सकेंगे ,नामांकन
जिलाध्यक्ष के लिए 26 आवेदन हुए तथा प्रदेश परिषद

सदस्य सहित 9 आवेदन हुए हैं।M,इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक दर्शना सिंह,जिला प्रभारी हेमंत राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, बहजोई चैयरमेन राजेश शंकर राजू चन्दौसी चैयरमेन लता वार्ष्णेय,परमेश्वरलाल सैनी,कौशल

वंदेमातरम,चंद्रपाल सिंह,सौरभ गुप्ता,सुरेश सैनी,मुकुल रस्तोगी,हरिओम शर्मा,सतीश अरोरा,अंकित जैन,मनोज कठेरिया आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट