वजीरगंज-बताते चलें कि थाना वजीरगंज क्षेत्र में चोरी की घटना का एवं अवैध कारोबार एवं खनन का सिलसिला जारी है, ऐसे ही एक चोरी की घटना का मामला सामने आया है, बता दें ग्राम अमरोली में दो तारीख की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पशुओं को निशाना बनाया पीड़ित ने थाने में तहरीर दी मगर नहीं हुई कोई सुनवाई पीड़ित बार-बार काट रहा थाने के चक्कर पीड़ित ने पुलिस को आश्वासन दिया कि हमारी भैंसे ग्राम हतरा में है, उसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने कोई एक्शन लेना उचित नहीं समझा हैं, अगर एक तरफ से देखा जाए वजीरगंज थाना एवं रहरिया चौकी इन दोनों की चंद दूरी पर गांव पड़ता है, अमरोली जहां चोरों ने रातों-रात पशुओं को अपना निशाना बना लिया।