बदायूं। जिले में बढ़ते शीतलहर व कड़के की ठंड के बचाव के लिए पुलिस लाइन चौराहा पर शनिवार को टीएसआई नासिर हुसैन और कांस्टेबल कुलदीप ने जरूरतमंद गरीबों और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण किए गए। दौरान टीएसआई ने कहा कि सर्दी का

प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है। जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रहे है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया गया। वहीं

टीएसआई ने शहर के पुलिस लाइन चौराहा के आसपास कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान की।इस दौरान सड़क किनारे पटरी पर बैठे लोगों को ठंड में कंबल मिलने से काफी राहत

महसूस कर रहे है। स्थानीय लोग और राहगीरों ने इस कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस की काफी प्रशंसा की है।