Etah: The victim’s son is wandering from rate to door to get the mother’s death certificate made
एटा के विकास खण्ड जैथरा के ग्राम बढ़ापुर गाँव का है मामला सामने आया है जहां ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही की वजह से एक बेटा अपनी माँ का मृत प्रमाण पत्र नही बनवा पा रहा है दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। ग्राम विकास पंचायत अधिकारी की वजह से पीड़ित अपनी मृत माँ का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारियों के लगातार कई बर्षों से चक्कर लगा रहा है पीड़ित सुखवीर सिंह राठौर अपनी माँ नन्ही देवी की मृत्यु 23/02/16 को हो गई थी, जब से ही लगातार तहसील के चक्कर लगा रहा है एसडीएम के आदेश के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ने नही बनाया माँ का मृत्यु प्रमाणपत्र। ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी के पास फिर से गया तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने टालने के लिए लेखपाल की रिपोर्ट लाने की कहकर मना कर दिया तहसीलदार राजेश कुमार से गुहार लगाने के बाद भी तहसीलदार ने खण्ड विकास अधिकारी के पास बापस भेज दिया। 2 बर्ष बाद मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111