थाना प्रभारी रवि करन सिंह का स्थानांतरण शाखा अपराध होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। जरीफनगर क्षेत्र के ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ ही थाना स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। लोगों ने कहा कि जरीफनगर थाने में रविकरन सिंह ने थाना प्रभारी के रूप में एक मिसाल कायम की। वे एक मिलनसार थाना प्रभारी थे। उनके स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का उनसे विशेष लगाव रहा है। अपने विदाई समारोह से अभिभूत होकर थाना प्रभारी रविकरन ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि वे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, आप सभी ने जितना आप सबने मेरा साथ दिया है मैं चाहता हूं कि भाई अश्वनी कुमार का साथ दे ।

रिपोर्टर हरवेश यादव