कादरचौक। क्षेत्र के गांव लभारी में बर्फ की अवैध फैक्ट्री चल रही है जिसका ना कोई रजिस्ट्रेशन है ना ही बिजली का कनेक्शन है। बिजली ग्राम वासियों को नहीं मिलने पर ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया और कादरचौक बिजली घर से फैक्ट्री मालिक को सप्लाई मिल रही है ग्राम वासियों का कहना है फैक्ट्री वाले को जो बिजली मिल रही है यह मामला बिजली विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में है। लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। बिजली कटने से ग्राम वासियों को परेशानी पैदा होती है उसका विरोध करते हैं फिर भी फैक्ट्री लगातार चलती रहती है। ग्राम वासियों का कहना है फैक्ट्री को बंद कराया जाए या ट्रांस फार्म से फैक्ट्री को लाइन डालकर बिजली को उपलब्ध कराई जाए ।
संवाददाता कादरचौक शिवप्रताप सिंह