बदायूँ । 28 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना उसावा में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए कहा। इस

अवसर पर भूमि व राजस्व संबंधी 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त

टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करें तथा निस्तारण के समय की फोटोग्राफी भी कराया जाए तथा सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी लिए जाएं।


जिलाधिकारी ने थाना उसावा में आयोजित समाधान दिवस के उपरांत थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां विभिन्न रजिस्टरो का अवलोकन किया। माल खाने को निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को

आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को जनता से बेहतर व्यवहार करने व संवाद स्थापित करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह