लखनऊ। नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों का दबदबा। आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों का चयन।ओवरआल रैंकिंग में कौशाम्बी को जून 2023 में द्वितीय व श्रावस्ती के विकास खण्ड-जमुनहा को मार्च 2024 में प्रथम रैंक हुई प्राप्त। जोन-वार रैंकिंग में भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा



