किशनगढ़बास थाना पुलिस द्वारा अवैध (एक्स्ट्रा) लाईट / बम्फर लगे वाहनो के चालको के विरूध की कार्यवाही करते हुये 500 वाहनो को चैक किया । 40 अवैध (एक्स्ट्रा) लाईट वाहनो व 20 अवैध (एक्स्ट्रा) बम्फर लगे वाहनो के विरूध की कार्यवाही । 80 वाहन चालको के विरूध की गई एमवी एक्ट मे कार्यवाही |
यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध जारी रहेगी खैरथल पुलिस की कार्यवाही सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम व यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालको के विरूध दिनांक 27.12.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा किशनगढ पर नाकाबन्दी की जाकर वाहनो पर एकस्ट्रा लाईट व बम्फर लगाकर यातायात नियमो का उलंघन करने वाले
वाहन चालको के विरूध कार्यवाही करते हुये 40 अवैध (एक्स्ट्रा) लाईट वाहनो व 20 अवैध (एक्स्ट्रा) बम्फर लगे वाहनो सहित 80 वाहन चालको के विरूध एमवी एक्ट मे कार्यवाही की गई तथा वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी जाकर यातायात नियमो का पालन किये जाने हेतू निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा