लखनऊ। UP के IPS अफ़सर की DPC की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकभवन में मुख्यसचिव कार्यालय में हुई। जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह IAS दीपक कुमार DGP IPS प्रशांत कुमार, और प्रमुख सचिव नियुक्ति IAS एम देवराज शामिल थे।
राज्यपाल की सहमति मिलते हीं इन IPS अफसरों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी जाएगी।
1993 बैच IPS तक DG पद हेतु वैकेंसी अनुसार प्रमोशन मिलेगा।
2000 बैच के 3 IPS अफ़सर IG से बनेंगे ADG
2007 बैच के 12 IPS अफ़सर DIG से बनेंगे IG
2011 बैच के 27 IPS अफ़सर SSP से बनेंगे DIG
2012 बैच के 15 IPS अफ़सर को मिलेगा सिलेक्शन ग्रेड।
2021 बैच के 20 IPS अफसरों को मिलेगा सीनियर टाइम स्केल।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा