बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ा सहायपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां ग्राम ग्यूती के रहने वाले रामनरेश ने अपनी लड़की की शादी लगभग दो वर्ष पहले कुड़ा सहायपुर के निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सोरन के साथ की थी। जो दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करता रहता था। जिसके चलते बीते दिन बुधवार को लगभग सुबह 8 बजे पीड़ित की लड़की गला घोट कर हत्या कर शव को रस्सी पर लटका दिया। जब लड़की के मायके वालों को पता चला तो सब लोग लड़की के ससुराल पहुंचे तो सब लोगों ने एक जूट होकर लड़की के मायके वालों पर लाठी डंडो से जान लेवा हमला कर दिया। जब पीड़ित लोगों ने थाना कादरचौक को फोन किया तो रिसीव नहीं किया और जब थाने पर जाके शिकायत की तो उल्टा पीड़ितों को ही थाने में बन्द कर दिया गया। लड़ाई की वीडियो हो रही सोशल मीडिया पर वायरल ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह