कादरचौक । विकासखंड कादरचौक के गांव लोकी नगला पर चौराहे पर एक हेड पंप लगा है जो काफी समय से खराब पड़ा था गांव वालों ने इसकी शिकायत डीएम साहिबा को पत्र देकर सही कराने की मांग की डीएम साहिबा ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत हैंडपंप सही कराने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी वीडियो को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी ने मामला संज्ञान में लेते हुए तुरंत समस्या का समाधान कराया और जाकर नल को ठीक करवाया ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह