UP के संभल में भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान मारे गए प्रभात पांडे की मौत की निष्पक्ष जांच हेतु जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संभल को सौपा गया
जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में बहजोई में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पांडे की दुखद मृत्यु हो गई थी हम समस्त कांग्रेस जन स्वर्गीय प्रभात पांडे की दुखद मृत्यु की घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हैं जिससे उसे न्याय मिल सके यही प्रभात पांडे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, शिवकिशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुo जाति विभाग, मीनू शर्मा महिला जिला अध्यक्ष, मुशीर खान तरीन, आरिफ तुर्की, हम्माद मोबीन, मोहम्मद आसिफ अल्वी, मोहम्मद अंसार, इरफान खान, अंजार मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट