सहसवान। कटरी क्षेत्र में कांस काटने गया युवक गंगा में डूब गया। करीब 18 घंटे बाद गुरुवार को युवक का शव बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहसील प्रशासन ने भी अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है।
जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव रेंदा निवासी ब्रजेश (18) बुधवार को भज्जी की मढैयां के पास गंगा की कटरी में कांस काटने आया था। शाम करीब छह बजे वापस लौटने के दौरान वह गंगा में डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, एसआई नेपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक ब्रजपाल सिंह, लेखपाल कौशल कुमार और प्रेम सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह से प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से फिर से युवक की तलाश शुरू करा दी। सूचना पर युवक के स्वजन भी यहां पहुंच गए।दोपहर करीब 12 बजे गांव टोंटपुर करसरी के पास गंगा में युवक का शव बरामद हुआ। युवक की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के स्वजन को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।